कोरोना जांच सैंपलिंग में कार्य कर रहे डॉ विपिन तिवारी और उनके सहयोगी डॉ अतुल गौर, डॉ सुरभि राय, डॉ राहुल राजावत, डॉ हर्षा पाटिल, डॉ आनंद सोनी, डॉ अंसुल जाट, ने DMI रेस्ट हाऊस में जहां पर वृक्षारोपण किया।
डॉ विपिन तिवारी ने बताया कि शासन की तरफ से हम लोगो को यही रोका गया है, हम तीन महीने से अपने घर परिवार से दूर रहकर जांच सैंपलिंग कर रहे है।
डॉ विपिन ने यह संदेश दिया है कि पौधा रोपड़ करे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं।