Saturday, July 11, 2020

*महिलाओं के लिए बनी मिसाल, डॉ सुरभि राय*


जहा पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से  जूझ रहा है वहीं, डॉ सुरभि राय ने मिशाल पेश की है। अपने घर परिवार से अलग रह कर लगातार भोपाल में कोरोना जांच में ड्यूटी कर रही है। अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।



राय ने जनता से अपील भी की है कि बेवजह घरों से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।



एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...