सैयदना साहब की मोहर्रम में दस वाअज़ का यूट्यूब पर पहली बार लाइव प्रसारण
इस्लाम के नये साल की शुरूआत में मोहर्रम महीने के पहले दस दिन दाउदी बोहरा समाज इमाम हुसैन
की कर्बला में हुई शहादत को याद करते हैं. हर साल मोहर्रम में सैयदना साहब मस्जिद में हज़ारों लोगो
की उपस्थिति में वाअज़ फरमाते है. इस साल महामारी के कारण, दाऊदी बोहरा समाज के ५४ वे दाई,
सैयदना ताहेर फखरुद्दीन केलिफोर्निया में अपने निवास स्थान पर मोहर्रम की वाअज़ फरमाएंगे जिसे
यूट्यूब पर www.FatemiDawat.comचैनल पर पूरे दस दिन तक लाइव प्रसारण करने का आप के
मार्गदर्शन से समाज के इतिहास में पहली बार प्रबंध किया गया है. बोहरा समाज जनों को मोहर्रम विषई
और अन्य जानकारी देने +91-786-786-5354 पर एक वॉट्सएप हॉटलाइन भी स्थापित की गई है.
सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन, जिनका सन २०१४ में स्वर्गवास हुआ, आपके मार्गदर्शन में दाऊदी बोहरा
समाज अपने दीनी और दुन्यवी मामलों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता आया है. सैयदना बुरहानुद्दीन
आपकी वाअज़ का टेलीफोन त्था सैटेलाइट के ज़रिए समाज जनो के लाभार्थ प्रसारणकरने सूचना देते थे.
सैयदना फखरुद्दीन आज उसी राह पर अमल कर रहे हैं.