सोनी सब के हल्के-फुल्के कॉमेडी शो, ‘कैरी ऑन आलिया’ में हाल ही में एक नई रोमांचक कहानी शुरू की गई है जिसमें आलिया अन्य टीचर्स के साथ टेलीविज़न न्यूज़ रिपोर्टर्स के तौर पर नए सफर पर निकल पड़ती हैं। सोनी सब की ज़िंदादिल आलिया एक नए मेकओवर में नज़र आएंगी जहाँ वह क्लासरूम से न्यूज़रूम का अपना सफर जारी रखती है।
शो में नए बदलाव के साथ अनुषा मिश्रा जिन्होंने आलिया की भूमिका निभाई है, अब एक न्यूज़ एँकर की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। कहानी में किए गए इस बदलाव और नए अनुभव के बारे में अनुषा ने कहा, “एक ही किरदार के अलग-अलग अवतार को दर्शकों के सामने लाने का मौका पाकर मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही हूँ। आलिया के तौर पर अब तक यह बेहद अनोखा सफर रहा है और यह नया दौर और भी ज़्यादा मज़ेदार होगा जो दर्शकों के लिए हँसी और मुस्कान बिखेरेगा। आलिया समान रूप से चुलबुली, आत्मविश्वास से भरी और ज़िंदादिल बनी रहेगी और कॅरियर का यह नया मोड़ उसके एक बेहद अलग पहलू को पेश करेगा। इस नए चैप्टर में, जिस तरीके से हर किरदार एक दूसरे की सहायता करने और आजीविका की खातिर एक साथ मिलकर काम करता है, वह ढंग मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आया। प्रत्येक किरदार न्यूज़ रिपोर्टिंग के नए पहलू का सामना करता हुआ नज़र आएगा और इस काम में अपनी अनोखी विशेषता जोड़ते हुए इसमें अपने खुद का रंग बिखेरेगा, जैसा कि आलोक जो एक स्पोर्ट्स टीचर थे अब उन्होंने एक स्पोर्ट्स रिपोर्टर की ज़िम्मेदारी उठाई है।”
इस शो में अपनी नई भूमिका के लिए की गई तैयारियों के बारे में अनुषा ने कहा, “टीचर के तौर पर उनके कॅरियर के दुखद अंत के बाद ‘कैरी ऑन आलिया’ अपने दर्शकों को एक नए अध्याय की ओर ले जाता है जहाँ आलिया सहित सभी टीचर्स उनकी नौकरी खोने के बाद अपने कॅरियर को नए सिरे से बनाने की कोशिश करते हैं। दर्शकों के लिए यह देखना बेहद रोमांचक होगा कि किस तरह क्लासरूम से न्यूज़रूम तक उनका सफर आगे बढ़ता है। मुझे लगता है आलिया की तरह ही मुझे भी इसी तरह की भावना महसूस हो रही है, जिसे एक न्यूज़ रिपोर्टर होने का कोई भी अनुभव नहीं है। इस किरदार की बारीकियों को समझने के लिए मैं न्यूज़ चैनल देख रही हूँ और एंकरों को, उनकी बॉडी लैंग्वेज और उनके अंदाज़ का निरीक्षण कर रही हूँ। इसके साथ ही मैं इस बात की आदी हो रही हूँ कि ज़्यादातर सीन के लिए मैं साड़ी नहीं पहनूँगी। यह नया अवतार मुझे मेरे ऑफिस दिनों की याद दिलाता है। ”
अनुषा ने यह भी कहा, “आलिया पूरे समर्पण के साथ ‘कैरी ऑन’ करना चाहती है, मुझे उम्मीद है कि हर कोई और ‘कैरी ऑन आलिया’ का पूरा परिवार उसी प्यार के साथ उसकी मदद करेगा। न्यूज़ चैनल ‘देश की धड़कन’ को तैयार करने का सफर अभी शुरू हुआ है। इस मस्तीभरे सफर में आप भी जुड़िए जहाँ आलिया और टीम पत्रकारिता के कौशल और कुछ अलग हटकर आइडियाज के साथ मज़ेदार और रोमांचक घटनाओं को सुलझाने के मिशन पर चल पड़े है।”
- ‘कैरी ऑन आलिया’ में देखिए न्यूज़ एँकर आलिया को, प्रत्येक सोमवार-शुक्रवार शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर