Wednesday, October 21, 2020

कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित

*कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित*


💥💥💥💥💥💥💥💥


जब पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की प्रदेश कि सेवा की ऐसे भोपाल के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया सम्मान की बेला में डॉ के के अग्रवाल , डॉ निरंजन सिंह , डॉ संजुला गौतम, डॉ विपिन तिवारी, डॉ अतुल गौर, डॉ हर्षा पाटिल, डॉ प्रीति पांडे, डॉ आरती देवहरे, अक्षत शर्मा , डॉ सुरभि राय, डॉ समीक्षा जैन उपस्थित रहे तथा आयोजकों को उत्साह बढ़ाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया!


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...