Thursday, October 29, 2020

पश्चिम बंगाल में मैंने खुद 100 कार्यकर्ताओं का तर्पण किया: जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने न्यूज़18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बिहार चुनाव के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हत्याओं को लेकर भी कई बातें कहीं. नड्डा ने कहा कि वह खुद 100 कार्यकर्ताओं का तर्पण कर चुके हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि जहां तक पश्चिम बंगाल का सवाल है वहां ममता जी की जमीन खिसक गई है. बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सरकार ही बनने जा रही है. बंगाल में राजनीतिक हत्याओं को लेकर जेपी नड्डा ने कहा “मैं खुद 100 कार्यकर्ताओं का तर्पण करके आया हूं. पुलिस और राज्य के समर्थन से होने वाली हत्याएं वहां आम हो गई हैं. लेकिन इस तरह की घटनाओं से भाजपा पीछे हटने वाली नहीं है.” नड्डा ने कहा कि राज्य में काम करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार बैठे हैं. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भाजपा नेताओं की मांग पर जेपी नड्डा ने कहा कि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, हम चाहते हैं कि राज्य की सरकार चले, इसके लिए हम अपनी तरफ से सहयोग भी करते हैं. बाकी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कौन सा कदम सही होगा इसे लेकर फैसला वहां के राज्यपाल का है.


 


बिहार का महागठबंधन अस्वभाविक


 


वहीं बिहार के महागठबंधन को अस्वभाविक करार देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में ये जिस तरह का महागठबंधन किया गया है वह सिर्फ सत्ता में आने के इरादे से किया गया है, इसके अलावा इसका कोई लक्ष्य नहीं है. राजद का चरित्र अराजकता का है. सीपीआई (माले) विध्वंस / आपदा के समाज में है, यहां तक कि विचारधारा से भी. नड्डा ने सवाल उठाया कि क्या वे बिहार को आगे लाने की भी कोशिश करेंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आना चाहती है. उन्होंने मोदी का विरोध करते हुए देश का विरोध शुरू कर दिया है. राहुल


गांधी, शशि थरूर पाकिस्तान समर्थक हैं.


 


वहीं चुनाव नतीजों के बाद बिहार में बड़े भाई की


 


भूमिका में आने के सवाल पर नड्डा ने कहा गठबंधन के साथी के साथ हम बड़ा-छोटा नहीं करते हैं, अगर हम चुनाव नतीजों में बड़े भी रहे तो नीतीश कुमार ही हमारे नेता रहेंगे. एलजेपी और चिराग पासवान को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कह भाजपा अपने गठबंधन के साथी के साथ पूरी शिद्दत के साथ चुनाव लड़ती है, हम अपनी गठबंधन की चार पार्टियों के लिए ही प्रचार कर रहे हैं. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. मजदूर और किसान मोदी जी के साथ तेजस्वी पॉलिटिकल टूरिस्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- तेजस्व पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं, ये सिर्फ चुनाव के समय आते हैं इससे पहले इनकी विधानसभा में कितनी उपस्थिति रही थी इससे ये साबित होता है ये सिर्फ चुनाव के समय सामने आने वाले लोग हैं.


 


उन्होने आगे कहा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वह 10 लाख नौकरियां देंगे इनके पिता जी के समय में 10 लाख से ज्यादा पलायन हुआ है. “इसे लालू तारीफ समझते थे अब तेजस्वी इस पर माफी क्यों नहीं मांग रहे हैं?” भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- ये लोग समाज को खंडित करके वोट बैंक की राजनीति करने की कोशिश करते हैं. इन लोगों ने सिवाय अपने और अपने परिवार के लिए करने के अलावा किया ही क्या है. इनका उद्देश्य लोगों को गुमराह करना है, विकास इनका एजेंडा कभी नहीं रहा है.


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...