बहुत जल्द एण्डटीवी के एक ‘महानायक डाॅ. बी.आर आम्बेडकर में भीमराव (आयुध भानुशाली) और उसके परिवार को एक बहुत बड़े नुकसान का सामना करते हुए दिखाया जायेगा। भीमा बाई (नेहा जोशी) को वैद्य (डाॅक्टर) बताता है कि अब वह और लंबा नहीं जी पायेगी। वह इस बात को अपने परिवार से छुपाती है, लेकिन आखिरकार यह सच सबके सामने आ ही जाता है। भीमराव, रामजी (जगन्नाथ निवानुगने) और पूरा परिवार, दुख के सागर में डूब जाता है और भावनाओं का
सैलाब उमड़ता है, लेकिन इस सच को स्वीकार करने के अलावा वे कुछ और नहीं कर सकते। इस बीच, भीमाबाई अपने परिवार को यह समझाने की कोशिश करती है कि एक-दूसरे का साथ देना कितना महत्वपूर्ण होता है। वह बताती है कि उसके जाने के बाद भी उन्हें एक होकर रहना है। भीमा बाई के जाने के बाद आखिर क्या भविष्य क्या होने वाला है? किस्मत क्या मोड़ लेगी? इस भावुक ट्रैक के बारे में बताते हुए, नेहा जोशी कहती हैं, ‘‘पूरे परिवार के लिये यह बहुत दुखद पल है। भीमाबाई काफी लंबे समय से बीमार है और जब वह बताती है कि उसके पास जीवन के कुछ ही दिन बचे हैं तो पूरे परिवार में मातम छा जाता है।’’
और अधिक जानने के लिये देखिये, एण्डटीवी का ‘एक महानायक डाॅ. बी.आर. आम्बेडकर’ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8.30 बजे!