Saturday, February 6, 2021

कोविड के दर्द पर मलहम लगाता कैंपेन # पीआर24x7सीसीआई

 कोरोना काल में देश विदेश के तमाम उद्योग अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। खासकर इस पूरे क्रम में सबसे ज़्यादा असर एविएशन, पर्यटन, होटल जैसे अन्य कई छोटे-बड़े


व्यवसायों पर देखने को मिला है। जहां एक तरफ कई लोगों ने अपनी नौकरियां गावं दी, वहीं दूसरी ओर न चाहते हुए भी कई उद्योग तालाबंदी की कगार पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में #PR24x7CCI कैंपेन, कोविड काल के नुकसानों की भरपाई और व्यवसाइयों के दर्द पर मलहम लगाने का काम कर रहा है। इस कैंपेन के जरिये आप न सिर्फ अपने बल्कि देशभर के तमाम शहरों और उपभोक्ताओं तक, अपने ब्रांड व सर्विसेस की जानकारी बेहद आसानी से पंहुचा सकते हैं। देश की जानी मानी पब्लिक रिलेशन कंपनी पीआर24x7 द्वारा शुरू की गई यह पहल, आपको अपने व्यवसाय एवं सेवाओं से जुड़ी प्रेस रिलीज़, फीचर आर्टिकल या विजुअल कंटेंट्स को ऑनलाइन व प्रिंट मीडिया में निःशुल्क प्रकाशित कराने की सुविधा देता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए Reputation@pr24x7.com पर मेल या 7869917072 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। 

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कंपनी के सीनियर मैनेजर फूल हसन ने बताया कि, #PR24x7CCI यानी कोविड केयर इनिशिएटिव का एकमात्र उद्देश्य महामारी से जूझ रहे व्यवसाय व व्यवसाइयों को राहत पहुंचाना है। इससे छोटे स्तर पर कार्य कर रही कंपनियों और उद्यमियों को राष्ट्रीय पहचान बनाने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही उन बड़े औद्योगिक घरानों को भी फायदा होगा जो 2 या 3 टियर शहरों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं।"   

31 मार्च 2021 तक चलने वाली इस पहल का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उठाया जा सकता है। संस्था शुरूआती 150 कंपनियों को वरीयता में रखेगी। यह कैंपेन सीधे तौर पर ऐसे व्यवसायों व व्यवसाइयों के लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा, जिन्होंने कोविड 19 के कारण लगे लॉक डाउन के दौरान मार्केट में पकड़ और उपभोक्ताओं में कमी, जैसी गंभीर स्थितियों का सामना किया है या अभी भी कर रहे हैं। इस निःशुल्क कैंपेन का लाभ उठाने व अधिक जानकारी के लिए Reputation@pr24x7.com पर मेल या 7869917072 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

LINK: https://links.pr24x7.com/pr24x7cci

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...