भारत के प्रमुख कारोबारी समूहों में से एक भारती एंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एक्सा (एएक्सए) के बीच संयुक्त उपक्रम, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने आज देश के आधुनिक स्मार्ट बैंकों में से एक फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ अपने बैंकाश्योरेंस साझेदारी की घोषणा की. यह साझेदारी बैंक के अखिल भारतीय नेटवर्क के माध्यम से जीवन बीमा के उत्पादों के वितरण के लिए की गई है.
इस व्यवस्था के अंतर्गत, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस देश भर में फैले फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की 747 शाखाओं और डिजिटल नेटवर्क के ग्राहकों के लिए सुरक्षा, बचत और निवेश योजनाओं सहित अपनी व्यापक जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश करेगी.
इस सहयोग से फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के 26.5 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए जीवन बीमा समाधान सुलभ होंगे और उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जायेगी.
इस गठबंधन के बारे में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री पराग राजा ने कहा कि, “हमें फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी करने से प्रसन्नता हो रही है, जो घरेलू बैंकिंग क्षेत्र में एक ऊँचा उठता हुआ नाम है. हमारे गठबंधन से बैंक के ग्राहकों को सुरक्षा और समग्रतापूर्ण बीमा समाधान उपलब्ध होंगे तथा हमें आबादी के सभी तबके तक पहुँचने की अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करने में मदद मिलेगी. हमें यकीन है कि इस साझेदारी से हमारे वितरण में वृद्धि होगी और देश में बीमा अनुपात बढ़ाने में हमें मदद मिलेगी.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक देश के 19 राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों में अपनी 747 शाखाओं के माध्यम से अपने ग्राहकों की सेवा कर रहा है.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री राजीव यादव ने कहा कि, “अपने ग्राहकों के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बीमा समाधान सुलभ कराने के लिए भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ जुड़कर हमें गर्व हो रहा है. इस गठबंधन से हमें जीवन बीमा के लाभों से अनजान आबादी के बड़े वर्ग के लिए आयश्यकता-आधारित उपयुक्त वित्तीय सुरक्षा के उत्पाद मुहैया करने की क्षमता हासिल होगी. यह सहयोग वित्तीय समावेशन की दिशा में हमारे द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों का हिस्सा है.”
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस अभिनव और स्मार्ट इंडीविजुअल एवं ग्रुप इंश्योरेंस समाधानों की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध कराता है. इनमें सुरक्षा, बचत, स्वास्थ्य और निवेश योजनायें शामिल हैं, जिनसे ग्राहकों को उनके जीवन के विभिन्न चरणों की ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है.